धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व
धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व
उप्र बस्ती जिले में शहर से लेकर गांव तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम धाम रही। शहर में शाम होते रंग बिरंगी रोशनी से नहाए पंडालों में सजी झांकी देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
पुलिस लाइन, जिला कारागार, कंपनीबाग शिवमंदिर, महरीखावां, जिला महिला अस्पताल गेट, रोडवेज, मंगलबाजार राधाकृष्ण मंदिर, पंचायती मंदिर, पांडेय बाजार, सदर अस्पताल सहित विभिन्न कालोनियों, मोहल्लों में आकर्षक झांकी सजाई गई। घर पर महिलाओं की टोली ने भजन गाकर माखन चुराने वाले श्याम की भाव भंगिमा का भजनों के माध्यम से प्रस्तुति दी। रात बारह बजे श्रीकृष्ण के जन्म होते ही मंदिर में घंट, घड़ियाल, ढोल, मजीरा, शंखध्वनि गूंजने लगी। भगवान का पंजीरी प्रसाद लेने के लिए होड़ मची, क्योंकि कोई भी भक्त बिना प्रसाद ग्रहण किए अपना स्थान नहीं छोड़ा। पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। देलही स्कूल आफ एक्सीलेंस, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वामा सारथी ग्रुप के प्रतिभागियों ने भी ग्रुप डांस प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया।