युवती को अगवा करने का केस दर्ज
युवती को अगवा करने का केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में छावनी थानाक्षेत्र के एक गांव से युवती को अगवा करने मामला प्रकाश में आया है। युवती की शादी अप्रैल में होना तय था। इसी बीच मंगलवार की शाम युवती को बहला फुसलाकर कुछ युवक भगा ले गए। आरोप है कि गैंग बनाकर कुछ युवक लड़कियों को बहला फुसला कर भगाने का काम कर रहे हैं। क्षेत्र में विगत दिनों में चार पांच घटनाएं हो चुकी हैं। थाना क्षेत्र निवासी महिला ने छावनी थाना पर बेटी के भगा ले जाने की तहरीर दिया है। आरोप है अमोढ़ा खास गांव निवासी कुछ युवक लड़की को अगवा कर लिया। लड़की की शादी अगले महीने होने वाली है। थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित युवकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।