अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लगेगा वृहद रोजगार पांच नवंबर को
अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लगेगा वृहद रोजगार पांच नवंबर को
उप्र बस्ती जिले में शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से शहर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पांच नवंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन करेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि शासन का निर्देश है कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में मेला लगाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जो साक्षात्कार और शारीरिक परीक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई व स्नातक उत्तीर्ण युवा मेले में हिस्सा ले सकते हैं। 18 से 35 साल तक के युवा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो फोटो व बायोडाटा लेकर सुबह 10 बजे रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।