मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आशा संगिनियों ने दिया धरना
मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आशा संगिनियों ने दिया धरना
उप्र बनकटी पीएचसी गेट पर बुधवार को आशा संगिनियों व बहुओं ने ताला जड़कर बकाया मानदेय भुगतान की मांग किया। ताला जड़ने के करीब साढ़े सात घंटे बाद पहुंचे एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया के आश्वासन के बाद आशाओं ने ताला खोला। तब जाकर अस्तपाल खुला। आशा संगिनियों व बहुओं ने बुधवार सुबह छह बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। सुबह आठ बजे ड्यूटी पर पहुंचे एमओआईसी डॉ. राजेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी गेट पर खड़े होकर ताला खोलने की मिन्नतें करते रहे। लेकिन आशाओं ने एक न सुनी। दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे एसीएमओ ने कोविड काल में किए गए कार्यों के भुगतान हेतु बैंक को भेजे गए बिल आशाओं को दिखाया और आश्वासन दिया कि हफ्तेभर में अन्य बकाये का भी भुगतान करा दिया जाएगा। तब जाकर आशाओं ने धरना स्थगित किया और गेट का ताला खोला। करीब साढ़े सात घंटे बाद अस्पताल खुला। मौके पर आशा रेनू चौधरी, सूफिया, गीता पाल, मीरा आरती, सुमन, अनीता, सुमन, सरोज, दुर्गावती, चंद्रकला, संगीता, सोनमती, शकुंतला, अनुराधा, किरन चौधरी आदि मौजूद रहे।