मुंबई हमले की तर्ज़ पर भारत में फिर हमले की नापाक साज़िश रच रहा था जावेद मुंशी, जिम्मेदार है बांग्लादेश का ABT
बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान भागने की योजना बना रहा था
बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा: मुर्शिदाबाद में आतंकवादियों द्वारा अपना अड्डा बनाने की चौंकाने वाली खबर ममता सरकार के शासन में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए, वह तुष्टिकरण की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालते हुए बंगाल को दूसरा कश्मीर बनाने की कोशिश कर रही है। कश्मीर के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ के एक सदस्य जावेद मुंशी को गिरफ्तार किया है। उससे हुई पूछताछ के बाद एसटीएफ ने दावा किया है कि वह बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान भागने की योजना बना रहा था। असम पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार अंसारुल्ला बांग्ला टीम के आतंकियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पता चला है कि यह आतंकी संगठन भारत में मुंबई हमले की तर्ज़ पर एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की साज़िश रच रहा था। खुफिया एजेंसी को डर है कि यह पूरी तरह उसी योजना का हिस्सा है। जावेद के मोबाइल से मिले कुछ संदेशों के आधार पर जासूसों ने ऐसा ही किया।वह संदेश सीधे तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे लश्कर के आकाओं की ओर से आया था। सूत्रों के मुताबिक, मैसेज से साफ है कि जावेद बंगाल में कुछ लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. खुफिया विभाग के संदिग्ध सीमा के किनारे सक्रिय जिहादी समूह से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाली सीमा का उपयोग कर हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी की योजना?जासूस जावेद से पूछताछ कर उस संभावना से इनकार नहीं कर पा रहे हैं. उधर, शाद रादी और उसके साथियों से पूछताछ के बाद असम पुलिस को पता चला कि IED बनाने की योजना पकड़े गए अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्यों की थी। शाद कुछ महीने पहले जिलेटिन की छड़ें इकट्ठा करने के लिए राजमहल और बीरभूम के खदान इलाकों में गया था। वह सब सामान कहां है? पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल कायदा के सहयोगी तेजी से समन्वय कर रहे हैं। इसके मुताबिक लश्कर, अंसारुल्लाह या जमातुल मुजाहिदीन एक ही लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। इसलिए जासूसों को लगता है कि जावेद इबो शाद राडी किसी अलग योजना का हिस्सा नहीं हैं।
इसके लिए आतंकियों को ट्रेनिंग देने के मकसद से पाक अधिकृत कश्मीर भेजने की योजना थी। खबर है कि 25 AK-47 जैसे हथियार जुटाने का भी ऑर्डर दिया गया था।असम पुलिस और STF के संयुक्त अभियान में हाल ही में केरल, पश्चिम बंगाल और असम से सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हरिहरपाड़ा का अब्बास अली और रुकुनपुर का मिनारुल शेख शामिल हैं। वहीं, केरल से बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्ला बांग्ला टीम का नेता शाद रादी पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लश्कर-ए-तैयबा ने जैसे पाकिस्तान से मुंबई में AK-47 के साथ हमला किया था, वैसे ही अल-कायदा से जुड़े संगठन ABT की भारत में एक और हमले की योजना थी।
पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग की योजना:पता चला है कि हथियार और विस्फोटक बनाने के लिए चुने गए युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर भेजने का प्लान था। इस साजिश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का भी समर्थन बताया जा रहा है। हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए शाद रादी ने पाकिस्तानी ‘हैंडलर’ के साथ वीडियो कॉल पर बैठक भी की। इसके साथ ही ABT के प्रमुख जसीमुद्दीन से भी उसकी बातचीत हुई।हथियार तस्कर को दिया गया ऑर्डर:
पाकिस्तानी हैंडलर और शाद के बीच बातचीत की जानकारी एजेंसियों को मिली है। इसमें कहा गया है कि मध्य पूर्व से होते हुए बांग्लादेश के रास्ते बड़ी मात्रा में पैसा आएगा। खबर है कि इस योजना के तहत कई लाख रुपए पहले ही पहुंच चुके हैं। इस हमले के लिए असम के एक कुख्यात हथियार तस्कर को ऑर्डर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, AK-47 खरीदने के लिए शाद रादी ने हथियार तस्कर को लगभग 25 लाख रुपये का ऑर्डर दिया था। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि चीन से म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते हथियार अंसारुल्ला आतंकियों तक पहुंचाए जाने की योजना थी। साथ ही, गिरफ्तार अब्बास अली और मिनारुल शेख भी उत्तर और दक्षिण 24 परगना से धन जुटाते थे।