काशी के लक्खा मेले में शुमार तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरुआत

वाराणसी। रविवार अलसुबह से ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचने लगे। भोर में ही भगवान जगन्नाथ, भैया बलभद्र और बहन सुभद्रा के खास काष्ठ विग्रह को अष्टकोणीय रथ पर विराजमान कराया गया। फिर विग्रहों को पीताम्बर वस्त्र धारण कराया गया। स्वर्ण मुकुट एवं आभूषण पहनाने के साथ बेला, गुलाब, चंपा, चमेली, तुलसी की मालाओं से श्रृंगार किया गया। तीन दिन तक बाबा विश्वनाथ की नगरी भगवान जगन्नाथ के आराधना में लीन रहेगी।मेला क्षेत्र में रौनक,जय जगन्नाथ, हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष,भगवान का रथ छूकर श्रद्धालु निहाल,पूरे श्रद्धाभाव से प्रभु को फल-पुष्प और तुलसी की माला अर्पित कर रहे श्रद्धालु।

Back to top button