माटीगाड़ा के चर्चित छात्रा हत्याकांड में आरोपी दोषी करार, सजा का इंतजार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: चर्चित माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड मामले में सिलीगुड़ी महकमा अदालत ने आज आरोपी एमडी अब्बास को दोषी करार दिया है। वहीं, दोषी करार के दो दिन बाद अदालत आरोपी के खिलाफ अपना सजा सुनाएगी। गौरतलब है कि गत वर्ष 21 अगस्त 23 को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत खाली पड़े सुनसान जगह पर स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी एमडी अब्बास को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से यह मामला अदालत में चल रहा था। वहीं, इंसाफ की उम्मीद में पूरे शहर की निगाहे अदालत की फैसले पर टिकी थी। अधिवक्ता अखिल विश्वास ने इस घटना में पॉक्सो एक्ट इस कांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने 12 घंटे का सिलीगुड़ी बंद बुलाया था। इतना ही नहीं सांसद राजू बिष्ट की पहल पर 27 अगस्त 23 को राज्यपाल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि मैं राज्यपाल महामहिम के साथ गया था। डॉ. सी.वी. आनंद बोस 11वीं कक्षा के छात्र, जिसकी हत्या कर दी गई है, के शोक संतप्त परिवार से मिलने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में तुम्बाजोट स्थित उनके आवास पर पहुंचा था। आर्थिक मदद भी दिया था। राज्यपाल ने पीड़ित परिवार के साथ अपनी एकजुटता और सहानुभूति साझा की, और उसके माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों द्वारा उठाई गई चिंताओं को सुना था। परिवार ने माननीय राज्यपाल से मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का अनुरोध किया, ताकि मामले में तेजी आ सके। उसपर पहल की गई थी। जिस क्रूरता से नाबालिग बच्ची की हत्या की गई है, उसे देखते हुए उसके परिवार और दोस्त चाहते हैं कि अपराधी को मौत की सजा से कम सजा न दी जाए। उन्होंने माननीय राज्यपाल को सूचित किया था कि यदि ऐसे जघन्य अपराध के अपराधियों को अधिकतम सजा नहीं दी गई, तो अन्य अपराधियों का हौसला बढ़ेगा और वे हमारे क्षेत्र के बच्चों के जीवन के साथ खेलना जारी रखेंगे। परिवार ने स्पष्ट किया कि वे अकेले अपनी बेटी के खिलाफ किए गए अपराध के लिए मौत की सजा की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं कि किसी अन्य बच्चे को उन भयावहताओं का सामना न करना पड़े जो उनकी बेटी ने झेली थी। परिवार और अन्य स्थानीय लोगों ने माननीय राज्यपाल को यह भी बताया था कि पूरा माटीगाड़ा क्षेत्र अब मादक पदार्थों की तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है, और लोग अब सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। उन्होंने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सिलीगुड़ी क्षेत्र से अपराध को खत्म करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे को राज्य सरकार और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ उठाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामले में कोई खामियां न हों, ताकि अपराधी को अधिकतम सजा दी जा सके। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि वह बेटी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।