सुल्तानपुर में बिना डिग्री के चल रहे दो क्लीनिक सील
सुलतानपुर । जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ ओम प्रकाश चौधरी ने सोमवार को एसीएमओ डॉ राधा वल्लभ और वरिष्ठ सहायक विजय कुमार राय की संयुक्त टीम से जिला चिकित्सालय के सामने चल रहे प्राइवेट क्लीनिक डॉ राशिदा, और क्लीनिक डॉ ए के सिंह आदि का निरीक्षण कराया। जाँच के दौरान डॉ राशिदा और और डॉ ए के सिंह के क्लीनिक में कमियां मिली और क्लीनिक द्वारा जाँच टीम के सामने चिकित्सकीय योग्यता के प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही किए जा सके। जिसके चलते सीएमओ ने दोनों क्लीनिक को नोटिस देते हुए सील करा दिया।