अब पानी के लिये नहीं भटकेंगी बुन्देलखंड की महिलायें: स्वतंत्र देव
बांदा। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वच्छ जल हमारे जीवन की गुणवत्ता को निर्धारित करता है। स्वच्छ जल केवल हमारे जीवन को स्वस्थ्य बनाने का साधन नहीं है, बल्कि हमारे समग्र विकास का आधार भी है। उन्होने कहा कि हम आज घर-घर नल के जल पहुंचने का जश्न मना रहे हैं, तो हमें इस बात का भी संकल्प लेना चाहिए कि हम इस जल को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। पीएम स्वच्छता अभियान से गदंगी दूर हुई, अब घर-घर नल से जल पहुंच रहा है। बोतल से शुद्ध जल नल के माध्यम से सरकार घरों तक पहुंचा रही है। वे बुधवार को यहां तिंदवारी क्षेत्र के सहूरपुर गांव मे हर घर नल से जल योजना के जलाभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि साफ जल से बीमारी दूर हो रही है। जल जनित बीमारियों से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि घर घर नल से जल पहुंचने से महिलाओं की मेहनत कम हुई है।वे आत्मनिर्भर हुई हैं। पानी को लेकर महिलाओं को सबसे ज्यादा कष्ट उठाना पडता था। दूर दूर तक भटकना पडता था। अब उन्हे पानी के लिये कहीं भटकना नहीं पडेगा।आज हमे इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम इस जल को ब्यर्थ नहीं जाने देंगे। कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों को संबोधित करतै हुये कहा कि आज इस दूरस्थ गांव मे हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सभी घरों मे जल पहुंचाने का कार्य किया गया है। बुन्देलखंड मे महिलाओं को दूर से पानी लाना पडता है,इसके दृषिटगत यह योजना प्रारंभ की गयी।यह भी कहा कि जातिवाद के चक्कर में मत फंसों नहीं तो बांग्लादेश जैसी हालत हो जाएगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा एक समय था जब बुंदेलखंड में पानी के लिए लोगों को दूर-दूर जाना पड़ता था। मगर आज घर-घर नल से जल पहुंच रहा है। अब बुंदेलखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप सिंह, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।