भेड़िए के आतंक से प्रभावित बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र हाई मास्क लाइट लगाने के लिए कमिश्नर ने राहत आयुक्त से मांगे एक करोड पचपन लाख
भेड़िए के आतंक से प्रभावित बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र हाई मास्क लाइट लगाने के लिए कमिश्नर ने राहत आयुक्त से मांगे एक करोड पचपन लाख
भेड़िए के आतंक से महसी तहसील क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायतो के 127 मजरे प्रभावित
महसी तहसील क्षेत्र के प्रभावित गांवो में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के जाने को लेकर मुख्य अभियंता देवीपाटन मंडल को कमिश्नर ने लिखा पत्र
गोण्डा।भेड़िए के आतंक से प्रभावित जनपद बहराइच के महसी तहसील में हाई मास्क लाइट लगाने के लिए मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश को पत्र लिख एक करोड पचपन लाख रूपए बजट की मांग की है।
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल शुशील ने अपने पत्र सख्या 1838 के द्वारा जिला अधिकारी बहराइच के पत्र संख्या 208 बजट मांग दिनांकित 07 सितंबर 024 को संबोधित प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराते हुए लिखे गये पत्र के संबंध में राहत आयुक्त उत्तर को 09/ सितंबर 024 लिखे गये पत्र में बहराइच जनपद के महसी तहसील में निरन्तर हो रहे भेड़िए के हमलो व आतंक से प्रभावित 57 ग्राम पंचायतो के 127 मजरो में व्यापक निगरानी हेतू हाई मास्क लाइट स्थापित कराने के लिए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि से एक करोड 55 लाख बजट आवंटित करने का अनुरोध किया है।
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने अनुरोध के साथ- साथ जिलाधिकारी बहराइच के उपरोक्त मांग पत्र के परिप्रेक्ष्य में आपदा न्यूनीकरण निधि से प्रभावित ग्रामो/मजरो में हाई मास्क लाइट स्थापित किये जाने हेतु एक करोड पचपन लाख रूपए का बजट आवंटित करने का कष्ट करे।
बाक्स
भेड़िए के आतंक से प्रभावित बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में चौबीस घंटे विद्युत सप्लाई के लिए पत्र
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल शुशील ने मुख्य अभियंता विद्युत वितरण देवीपाटन मंडल को पत्र संख्या 1824 के माध्यम से बहराइच के जिलाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए लिखा है की महसी क्षेत्र में वन्य जीव के हमले से निरंतर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओ से प्रभावित ग्रामो निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने का अनुरोध किया गया है।
ऐसे में बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में वन्य जीव हमले से मानव जीव संघर्ष की घटनाओ को ध्यान मे रखते हुए प्रभावित सभी गांवो मे अनवरत निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।