सीडीए एकेडमी बनकटी में धूमधाम से मनाया गया वा​र्षिकोत्सव

सीडीए एकेडमी बनकटी में धूमधाम से मनाया गया वा​र्षिकोत्सव

 उप्र बस्ती जिले में सीडीए एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंद्र नगर मथौली बनकटी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य ​अति​थि सांसद हरीश द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि एसडीएम ग़ुलाब चंद्र , भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा और प्रबंधक इं 0अरविंद पाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के श्रद्धांजलि के साथ किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मुग्ध किया।
मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।

एसडीएम गुलाब चंद्र ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा यह प्रस्तुति बच्चों का बड़े बड़े शहरों के विद्यालयों में देखने को मिलता है जो आज ग्रामीण क्षेत्र के इस स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया है काबिले तारीफ है।
निर्देशिका डा.अरूणा पाल ने आये हुए अति​थि का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रविचंद पांडेय ने किया । इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह , सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, नगर पंचायत प्रतिनिधि गायघाट पिंटू तिवारी, भवानी प्रसाद शुक्ल, जगदीश शुक्ला, नगरपंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी,ब़म्हान्नद शुक्ला , राधेश्याम पांडेय, अश्वनी उपाध्याय, प्रमोद पांडेय , सुनील पांडेय ,नवीनपाल, विनोद पांडेय, गोपाल शुक्ला, ब़म्हदेव यादव , रोली शुक्ला , नीतू सिंह , विवेकानंद शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button