मखौड़ा धाम में श्रीराम अवतरण कॉरीडोर निर्माण के लिए शासन ने मांगा प्रस्ताव , विधायक अजय सिंह ने कहा कारीडोर निर्माण से खोलेगा विकास के नए द्वार
मखौड़ा धाम में श्रीराम अवतरण कॉरीडोर निर्माण के लिए शासन ने मांगा प्रस्ताव , विधायक अजय सिंह ने कहा कारीडोर निर्माण से खोलेगा विकास के नए द्वार
उप्र बस्ती जिले में श्रीराम जन्मभूमि से पुत्रेष्टि यज्ञ स्थली, चौरासी कोसी परिक्रमा प्रारंभ स्थल, यज्ञ भूमि मखौड़ा धाम में श्रीराम अवतरण कॉरीडोर निर्माण के लिए शासन ने डीएम प्रियंका निरंजन से आख्या व प्रस्ताव मांगा है। यह जानकारी भाजपा के हर्रैया विधायक अजय सिंह ने विशेष सचिव शासन रघुवीर व अनुसचिव लक्ष्मण राम की ओर से भेजे गए पत्र के हवाले से दी है। विधायक ने कहा कि उनका यह प्रयास मखौड़ा में कॉरीडोर निर्माण हो रंग लाया। कॉरीडोर निर्माण से हर्रैया क्षेत्र के विकास को गति मिल जाएगी।
विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि पं. सरोज मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम पुत्रेष्टि यज्ञ स्थली तथा चौरासी कौसी परिक्रमा प्रारम्भ स्थल यज्ञ भूमि मखौड़ा धाम तक श्रीराम अवतरण कारीडोर निर्माण पूरा हो जाने पर हर्रैया विधानसभा क्षेत्र का स्वाभाविक विकास होगा और हर्रैया का बड़ा क्षेत्र अयोध्या के और निकट हो जाएगा। इससे अध्यात्म के साथ ही रोजगार के भी अवसर विकसित होंगे। विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि अति शीघ्र श्रीराम अवतरण कॉरीडोर निर्माण कार्य शुरु हो। विधायक ने कहा कि शासन की पहल शुरू हो गई है। डीएम प्रियंका निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि श्रीराम अवतरण स्थल में कॉरीडोर जिले के विकास के नए द्वार खोलेगा।