राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद धरना देकर सौपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग
प्रधान व सचिव से भयादोहन बर्दाश्त नहीं करेगा संघ
यह बातें सोमवार को गौर ब्लाक सभागार में प्रधान संघ व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के शाखा गौर इकाई के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध गौर ब्लॉक से संघर्ष की आवाज उठाई जा रही है और यह सिलसिला 14 ब्लॉकों से होकर जिला मुख्यालय व प्रदेश स्तर तक जाएगा। परिषद ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि रोजगार सेवक व प्रधानों को कार्रवाई का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है। बैठक को प्रधान संघ के जिला मंत्री बिंदु यादव, अमन शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सफाई कर्मचारी संघ के बजरंगी ने की। प्रधान संघ व राज्य कर्मचारी संगठन के लोगों ने बीडीओ गौर केके सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महेंद्र नाथ, कौशलेंद्र पाल, श्याम प्रकाश, बृजेश यादव, अवधेश जायसवाल, राकेश कुमार, सूरज पाण्डेय, देवकी नंदन, आरती शैलेंद्र कुमार, जय हरगोविंद सिंह, अजीत शुक्ल, राजेन्द्र सिंह, मनीराम वर्मा, लक्ष्मण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।