तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने भेड़ों के झुंड को रौंदा,30 भेड़ों की मौत

अयोध्या।
तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने भेड़ों के झुंड को रौंदा,30 भेड़ों की मौत,एक पशुपालक भी घायल, 150 भेड़ों की झुंड लेकर हाइवे पर चल रहे थे दो पशुपालक, एक झुंड के आगे था दूसरा झुंड के पीछे, पीछे वाला पशुपालक हुआ घायल, अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर सुबह 4 बजे तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने भेड़ों के झुंड को रौंद दिया,।मामला थाना इनायतनगर क्षेत्र के पटखौली के पास हुआ हादसा।

Back to top button