एसटीएफ ने चार लोगों के हत्यारोपी चंदन को किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते किया हत्या
परिवार को मारकर आत्महत्या की थी योजना, लेकिन मिस हुई आखिरी गोली
अमेठी। शुक्रवार रात 11 बजे जनपद के एसपी अनूप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर गुरुवार शाम हुई सरकारी शिक्षक सुनील सहित परिवार के चार लोगों के हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील और परिवार के लोगों की हत्या सुनील की पत्नी के प्रेमी चंदन मौर्या द्वारा किया गया है। जिसके खिलाफ सुनील के पिता के तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया था और एसटीएफ उसे तलाश रही थी। मुखबिर से सूचना के आधार पर एसटीएफ की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने चंदन को जेवर टोल प्लाजा के पास से शुक्रवार 2:40 पर गिरफ्तार किया। वहां से वह दिल्ली भागने का प्रयास कर रहा था। चंदन को गिरफ्तार करके उसे शिवरतनगंज थाने में दाखिल किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि चंदन का मृतक की पत्नी से पिछले डेढ़ साल से जान पहचान और प्रेम प्रसंग था। पिछले कुछ दिनों से उनके बीच में मनमुटाव हो गया था जिसके कारण गुस्से में उसने कल चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। गुस्सा इतना ज्यादा था कि जो भी सामने आया उसने गोली चला दिया। उसने घटना स्थल तक पहुंचने के लिए बुलट मोटरसाइकिल का प्रयोग किया। अभी बुलट और पिस्टल बरामद नही हुआ है जिसे चंदन के निशानदेही पर पुलिस बरामद करेगी। एसपी ने बताया कि चंदन ने अकेले यह हत्या किया है और इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि सभी गोली एक ही पिस्टल से चलाई गई थी। चंदन ने योजना बनाया था कि सबको मार करके वह आत्महत्या कर लेगा। इसलिए आखिरी गोली इसने खुद पर चलाई लेकिन गोली मिस हो गई जो जिंदा कारतूस मौके से मिला है वो वही मिस कारतूस है। सबको मारने के बाद चंदन पीछे के रास्ते भाग गया। इतने गुस्से में था कि जितनी गोलियां थी सब चला दिया। यहां से निकलने के बाद चंदन प्रयागराज के रास्ते भागा है। एसपी नहीं बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं की गहराई से जांच कर रही है उसके आधार पर आगे विधिक कार्रवाई किया जाएगा।