देश की एकता और अखंडता के लिए वीर बजरंगी रहे हर समय तैयार :अमल चक्रवर्ती

सात दिवसीय प्रशिक्षित शिविर का हुआ भव्य समापन


अशोक झा, सिलीगुड़ी: विश्व हिंदू परिषद की युवा वाहिनी बजरंग दल उत्तर बंगाल प्रांत का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज कल्याण आश्रम स्कूल, सालबाड़ी में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 17 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 21 अक्टूबर को संपन्न हुआ। समापन समारोह में आज नारायण मंडल प्रांत अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद उत्तर बंगाल प्रांत के जिला अध्यक्ष सह विधि प्रकोष्ठ सुदीप्तो मजूमदार, विहिप के केंद्रीय कार्यकारिणी ट्रस्टी सुशील बलेरिया, उत्तर बंगाल क्षेत्रीय संयोजक अमल चक्रवती, प्रदेश मंत्री लक्ष्मण बंसल, प्रांत संगठन प्रमुख अनूप मंडल, समाजसेवी सीताराम डालमिया, बुवाई नश्कर, प्रणव राय, श्याम रतन पांडे, संघ सेवा प्रमुख पंकज झा,धर्म प्रमुख प्रदीप थापा, किशन अग्रवाल, राजन शर्मा, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण शिविर में उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों से 67 बजरंगी शामिल हुए। नारायण मंडल ने कहा कि इन बजरंगियों ने जो सात दिनों मे सीख लिया है उसे हिंदू समाज की रक्षा के लिए आगे हमेशा तत्पर रहेंगे। अमल चक्रवर्ती ने कहा कि सेवा, सुरक्षा, संस्कार का उद्देश्य लेकर बजरंग दल सभी आपदाओं का मुकाबला करता है। कार्यकर्ता हर गरीब और हिंदू के साथ खड़ा रहता है। विश्व हिंदू परिषद और उसकी युवा वाहिनी बजरंग दल हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा और पुर्नस्थापन के लिए प्रतिबद्ध है। विहिप के 60 वर्ष पूर्ण हुए इस उपलक्ष में पूरे भारत वर्ष में षष्ठिपूर्ति वर्ष मनाया जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हुआ। धर्मांतरित हिंदुओं की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और प्रतिवर्ष 50,000 की घर वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को संगठित और सतर्क रहना पड़ेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए योग, दंड, सूर्य नमस्कार, सेना की तरह आग के बीच कूद, रस्सी जंप, शारीरिक वीरता का प्रदर्शन किया गया। कहा कि यह बजरंगी सेना आदि काल से अपना काम करती आई है। जब – जब अत्याचार और अनाचार बढ़ा तब तब बजरंगी सेना ने उसका नाश किया। आज भी देश में तुष्टिकरण के नाम पर अत्याचार और अन्याय लगातार बढ़ रहा है। उसका नाश करने के लिए प्रत्येक घर से बजरंगी सेना को आगे आना होगा। रवि लोहार ने एकल गीत, बिरसा मुंडा के वीरता पर गीत गाया जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कार्यक्रम की सफलता के लिए लक्ष्मण बंसल ने सभी को साधुवाद दिया।

Back to top button