सीएचसी परिसर में स्टॉफ नर्स के आवास से लाखो के जेवरात चोरी

पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद तीसरे दिन मुकदमा दर्ज 

 

 

गोण्डा।तरबगंज सीएससी में तैनात स्टाॅफ नर्स नर्स के आवास की कुंडी तोड़कर चोरो ने आठ लाख से अधिक के बहुमूल्य जेवरात को पार कर दिया है,पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध तीसरे दिन मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

बताते चले तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो वर्षो से तैनात स्टाॅफ नर्स ॠतु श्रीवास्तव सीएससी परिसर में बने  आवास में निवास करती है शनिवार को अपने पति के साथ अयोध्या गयी हुई थी।वह रात करीब 12 बजे लौटी तो देखा मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी।आवास के अन्दर प्रवेश किया तो देखा आलमारी के सामान अस्त व्यस्त बिखरे हुए थे।आलमारी के अन्दर रखे ग्यारह थान जेवरात जिसमें हार, पावजेब, झाला, कील, कँगन आदि शामिल थे वो गायब मिले।जिसकी कीमत आठ लाख से ऊपर बताई जा रही है। तत्काल सूचना डायल 112 को दी गई व पुलिस ने आकर जांच की। दूसरे दिन सुबह तरबगंज थाने पर तहरीर दी गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी जिसके बाद तीसरे दिन पति के साथ पहुंचकर एसपी से गुहार लगाई। हालांकि पीड़ित दंपत्ति के दौड़भाग के बाद पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद थाने पर अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

तरबगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Back to top button