भाजपा प्रत्याशी पर हमला टीएमसी के हताशा का ज्वलंत उदाहरण

अशोक झा, कोलकाता: उत्तर बंगाल के मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में राहुल लोहार पर हमला करने, उनकी कार में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल पर लगा है। घटना बुधवार सुबह 11 बजे मदारीहाट के मुजनाई चाय बागान के बंगाबाड़ी डिवीजन के बूथ नंबर 14/62 पर हुई। भाजपा के सांसद मनोज तिग्गा ने कहा कि यह भाजपा की जीत ओर टीएमसी के हार का सीधा डर दिखाई देता है। आज के दिन बीजेपी प्रत्याशी उस बूथ का दौरा करने आये थे। कथित तौर पर उनके आसपास गो बैक के नारे दिए गए, विरोध प्रदर्शन दिखाया गया। राहुल का बयान, उन्हें पीटा गया, धक्का दिया गया। इसके अलावा 14/62 भाग में बूथ पर कब्जा करने का आरोप भी तृणमूल पर लगा। घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। तब मदारीहाट थाने के ओसी आये और स्थिति को नियंत्रित किया। दूसरी ओर, तृणमूल के मदारीहाट ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश साव ने हमले से इनकार करते हुए कहा कि तृणमूल के लोग इससे जुड़े नहीं हैं। स्थानीय लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। आठ साल तक विधायक रहने के बाद भी भाजपा के मनोज तिग्गा ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया है।। शहरवासियों ने इसको लेकर आक्रोश जताया है।

Back to top button