पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हाराव और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हाराव और कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौघरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हाराव व कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टविट करके कहा कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।

Back to top button