छपरा-सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार
वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05303/05304 छपरा-सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 11 मार्च से 25 मार्च 2023 तक प्रत्येक शनिवार
को तथा सिकंदराबाद से 13 मार्च 2023 से 27 मार्च 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 03 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
*गाड़ी संख्या* 05303 छपरा-सिकंदराबाद होली विशेष गाड़ी का संचनलन 11 मार्च से 25 मार्च 2023 को प्रत्येक शानिवार को छपरा से 3:50 बजे प्रस्थान कर,सीवान से 04:45 बजे,थावे से 05:25 बजे,तमकुहीरोड़ से 06:02 बजे, पड़रौना से 06:37 बजे, कप्तानगंज से 07:25 बजे,गोरखपुर से 08:30 बजे,खलीलाबाद से 09:10बजे, बस्ती से 09:39 बजे,गोण्डा से 11:05 बजे,ऐशबाग से 13:43 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15:10 बजे,ओराई से 16:42 बजे,वीरांगनालक्ष्मीबाई जंo से 18:53 बजे,भोपाल से 23:15 बजे छूटकर दूसरे दिन इटारसी से 00:50 बजे,नागपुर से 06:45 बजे,बल्हारशाह से 10:05 बजे,सिरपुरकागंजनगर से 10:57 बजे,बेल्लमपल्ली से 11:32 बजे,रामगुंडम से 12:01 बजे,काजीपेट से 13:27 बजे छूटकर रविवार को 16:35 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में *गाड़ी संख्या* 05304 सिकंदराबाद-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन 15 मार्च से 27 मार्च 2023 तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से रात 21:00 बजे प्रस्थान कर,काजीपेट से 23:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रामगुंडम से 00:32,बेल्लमपल्ली से 01:07 बजे,सिरपुरकागंजनगर से 01:32 बजे,बल्हारशाह से 03:20 बजे,नागपुर से 06:35 बजे,इटारसी से 12:00 बजे,भोपाल से 13:50 बजे,वीरांगनालक्ष्मीबाई जं0 से 21:20 बजे,ओराई से 22:22 बजे से प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01:30 बजे,ऐशबाग से 02:50 बजे, गोण्डा से 05:45 बजे,बस्ती से 07:20 बजे,खलीलाबाद से 07:52 बजे,गोरखपुर से 09:05 बजे,कप्तानगंज से 10:10बजे,पड़रौना से 10:47 बजे,तमकुही रोड़ से 11:20 बजे,थावे से 12:10 बजे,सीवान से 13:10 बजे छूटकर 14:20 बजे छपरा पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर डी 01, पावर यान 01,एल डब्लू एस 02, स्लीपर क्लास 03,वातानुकूलित तृतीय क्षेणी 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय क्षेणी 03 सहित कुल 20 कोच लगाए जायगे।