बनारस रेलवे स्टेशन को गुणवत्ता, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का मिला अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्र
वाराणसी ; पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित गुणवत्ता संगोष्ठी में बनारस स्टेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक पूर्ण करने के उपरांत ISO 9001:2015, ISO 14001:2015, एवं ISO 45001:2018 का प्रमाण पत्र प्रतिष्ठित प्रमाणपत्र संस्थान “करेक्ट सर्टिफिकेशन” के बिजनेस हेड मनीष श्रीवास्तव व एडमिन हेड तृप्ति सिंह द्वारा मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने प्राप्त किया ।
विश्व स्तरीय सुविधाओ से युक्त पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का बनारस रेलवे स्टेशन पूर्व मे ही अपनी उच्च गुणवत्ता, साफ़-सफाई के रख- रखाव एवं यात्री सेवाओं के लिए समर्पित है । बनारस स्टेशन को “Quality Management System” गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट,“Environmental Management System” पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट तथा “Occupational Health & Safety Management System”कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए ISO 45001:2018 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के लिए यह गौरव का विषय है कि संरक्षा,सुरक्षा,परिचालन,यात्री सुविधा,पर्यावरण संरक्षण एवं उन्नत तकनीकों के प्रयोग हेतु यह तीनों सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं ।
बनारस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा इस कार्य हेतु प्रक्रिया का अनुमोदन (Consent to Oprate) प्राप्त कर लिया गया है । बनारस रेलवे स्टेशन पर एन जी टी (National Green Tribunal-NGT) के मानकों के अनुरूप जल एवं वायु क्वालिटी को नियंत्रित रखते हुए ग्रीन स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है । बनारस स्टेशन जो की तीन वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय संस्था (क्वालिटी सर्किल ऑफ़ इण्डिया) QCFI द्वारा 5 S प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उस स्तर को कायम रखे हुए है । अब बनारस स्टेशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्य स्थल प्रबंधन हेतु अंतर्राष्ट्रीय संस्था JUSE(यूनियन ऑफ़ जेपनिज साइंटिस्ट एण्ड इंजीनियर्स) का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करने की आहर्ता पूरी कर चुका है और QSFI टीम द्वारा इस बावत स्टेशन प्रबंधन में किया गये सुधारों की ऑडिट रिपोर्ट जापान भेजी गयी है ।
मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री. रामाश्रय पाण्डेय ने आई.एस.ओ. कार्य से सम्बंधित टीम व अधीनस्थ को इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं दी इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ईएन.एच.एम) अलोक केशरवानी, जनसंपर्क अधिकारी अशोक,स्टेशन अधीक्षक/बनारस अरुण कुमार एवं बनारस रेलवे स्टेशन की पूरी टीम उपस्थित थी ।