मध्यप्रदेश में गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत, वैन पलटने से बची अब यूपी में पहुंचा काफिला
मध्यप्रदेश में गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत, वैन पलटने से बची अब यूपी में पहुंचा काफिया
नईदिल्ली। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही गाय से टकराई अतीक अहमद की वैन, गाय की मौत, वैन पलटने से बची। अब माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी एसटीएफ टीम झांसी पहुंच चुकी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते ले जाया जाएगा प्रयागराज।
माफिया अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लेकर यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है। माफिया से नेता बने अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश ला रही प्रयागराज पुलिस की टीम सोमवार को सबेरे कुछ देर शिवपुरी में रुकी। इसके पहले कल रात को राजस्थान के उदयपुर में रुकी थी। माफिया अतीक को प्रयागराज लाने में यूपी पुलिस ने कई खास व्यवस्था की है। माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी एसटीएफ के साथ भारी सुरक्षा के बीच में पुलिस बल बिना रुके प्रयागराज लाएगी इसके लिए यूपी पुलिस ने पूरे बंदोबस्त कर रखे हैं हर गाड़ी पर दो-दो ड्राइवर हैं जो 5 घंटे के बाद बदल दिए जाएंगे अगर जरूरत पड़ी टॉयलेट की या और भी किसी बात को लेकर तो नजदीकी थाने में ही गाड़ी रोकी जाएगी फिलहाल यूपी पुलिस किसी प्रकार का कोई रिक्स नहीं लेना चाहती लगातार गाड़ी चलाते हुए सोमवार की शाम तक अतीक अहमद प्रयागराज पहुंच जाएंगे। रविवार की रात में राजस्थान में काफिला कुछ देर ठहरा था।। यूपी पुलिस का माफिया का ला रहा काफिला उदयपुर के ऋषभदेव में रुकने के बाद सोमवार की सबेरे मध्य प्रदेश में रुकने के बाद प्रयागराज की तरफ रवाना हुआ।
माफिया सरगना अतीक अहमद (Atique Ahmed) को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की 28 मार्च को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है। इस बीच अतीक की बहन ने भाई अतीक के एनकाउंटर की आशंका जतायी है।