Basti News: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Basti News: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

उप्र। बस्ती जिले में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में बृहस्पतिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए। बच्चों ने सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, एयर कूलर, झरना आदि के मॉडल प्रदर्शित किए।
अंत में विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने मॉं सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवम् पुष्पार्चन से किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया। मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन निर्णायक के रूप में एसपी की पत्नी रितु चौधरी ,महिला थाना की एसओ डॉ० शालिनी सिंह , डा० सर्वेष्ठ मिश्र, ने प्रमुख भूमिका ने छात्रों द्वारा बनाये गये माडल में कक्षा नौ की नवोदित ओझा और समूह प्रथम, कक्षा 11 के मयंक और समूह द्वितीय , कक्षा सात के सिद्धि मिश्रा और समूह तृतीय स्थान तथा अक्रियाशील श्रेणी में कक्षा 11 केअंश यादव और समूह प्रथम , कक्षा सात के आयुश पाण्डेय और समूह द्वितीय ,अभिजीत और समूह को तृतीय स्थान मिला। रोबोटिक्स श्रेणी में कक्षा 9 अर्नव वर्मा और समूह को प्रथम स्थान, कक्षा 6 के सूफियान और समूह को द्वितीय स्थान, कक्षा 7 की नव्या गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबन्धक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ला, डा० राजन शुक्ल ने राज्य मंत्री महेश शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ल ने आये हुए आमत्रिंत अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवम् सभी विज्ञान एवम् कला शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी, रंजना यादव, आंचल, अभिनय कुमार पाण्डेय, श्रवण चौधरी, संजय प्रजापति, दिव्यांश श्रीवास्तव, गुलाब राव, राजंवत पाण्डेय, शुभम् पाण्डेय, अभय सिंह राजपूत, वकील चौधरी, राजेश कुमार पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, शैलेन्द्र, कुमारी दिव्यांगी, कुमारी अर्पिता, कुमारी रितु चौधरी, कुमारी अर्चना, नम्रता, कमलोज, पूजा, उत्कर्ष दूबे समस्त शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Back to top button