Basti News: दिनेश कुमार पी ने बस्ती रेंज के डीआईजी ने संभाला

Basti News: दिनेश कुमार पी ने बस्ती रेंज के डीआईजी ने संभाला

उप्र। बस्ती जिले में 2009 बैच के आईपीसी अफसर दिनेश कुमार पी ने बुधवार को बस्ती परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार संभाल लिया है। वे एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद के पद से स्थानांतरित होकर बस्ती रेंज आए हैं। पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था व महिला अपराधों पर नियंत्रण पर पूरा फोकस होगा। इसके अलावा जन शिकायतों के निस्तारण, यातायात व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता दी जाएगी। नवागत डीआईजी ने कहा कि नशा के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइबर अपराधों के मामलों का नियंत्रण व पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

नवनियुक्ति डीआईजी दिनेश कुमार प्रभु सेलम (तमिलनाडु) के रहने वाले हैं। इंटर के बाद एग्रीकल्चर से बीएसी किया था। दिनेश कुमार पी सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पासआउट करके वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर बने थे। उनकी शुरूआती पोस्टिंग अलीगढ़ में हुई थी। बतौर एसपी कन्नौज, जौनपुर, झांसी, सहारनपुर समेत कई जिलों में रहने के साथ गोरखपुर और कानपुर जिलों की भी कमान संभाल चुके हैं। बुधवार की सुबह बस्ती पहुंचने के बाद उन्होंने डीआईजी का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

Back to top button