अगवा किशोरी को तलाश कर केस दर्ज
अगवा किशोरी को तलाश कर केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से रविवार की रात एक दलित किशोरी को अगवा कर लिया गया। आरोप गैर समुदाय के एक युवक पर था। आरोपी युवक भी पड़ोसी मोहल्ले का निवासी है। परिजन शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो गाली-गलौज कर खदेड़ दिया। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने 24 घंटे में किशोरी को तलाश कर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में दलित किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात करीब दो बजे पड़ोसी मोहल्ले का एक युवक मेरी 16 साल की बेटी को घर के पीछे से अगवा कर ले गया। कोतवाल विनय कुमार पाठक ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने किशोरी को तलाश लिया है।