प्रयागराज माघ मेले में धर्मांतरण रैकेट में पकड़े गए महमूद हसन गाजी के तीन खातों में विदेश से आ रहा था पैसा
प्रयागराज माघ मेले में धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले महमूद हसन गाजी के तीन खातों की जांच के बाद पता चला है कि उसके तीनों खातों में विदेशों से फंडिंग आती थी। पुलिस अब गाजी के कॉल डीटेल्स से पता लगाने का प्रयास कर रही है वह किन किन लोगों के संपर्क में रहता था। माघ मेले में मंगलवार को पुलिस ने धर्मांतरण रैकेट चलाने वालों का भंडाफोड़ करते हुए जीटीबी नगर करेली के महमूद हसन गाजी, मो.मोनीश और समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 204 धार्मिक किताबें बरामद हुईं थीं। पूछताछ में पता चला गिरोह धर्मांतरण भी करता है। सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि गाजी को विदेशों से भी फंडिंग आती है।