वाल्टरगंज चीनी मिल ने शुरू किया किसानो का गन्ना मूल्य व मजदूरों के वेतन का भुगतान
वाल्टरगंज चीनी मिल ने शुरू किया किसानो का गन्ना मूल्य व मजदूरों के वेतन का भुगतान
उप्र बस्ती जिले में गोविन्द नगर शुगर मिल वाल्टरगंज ने बकाया गन्ना मूल्य व मजदूरों के वेतन का भुगतान शुरू कर दिया है। मिल को पहली किस्त के तौर पर 1.4 करोड़ रुपया मिल गया है। इसे मिल मालिकान ने डीएम के खाते में भेजा है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी सोमवार को चीनी मिल परिसर पहुंचे और बताया कि डीएम की पहल पर भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी किसानों और कर्मचारियों के साथ वाल्टरगंज मिल पर पहुचं कर आभार जताया। इस सिलसिले में उनके नेतृत्व में किसानों व मिल मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल सीएम योगी से मिला था। मिल कर्मी कमलेश पटेल, विकास ठाकुर, विरेन्द्र चौधरी, राकेश राजभर, डॉ. राम बहादुर चौधरी, अभय नारायण चौधरी आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार जताया।