गोरखपुर में सीएम योगी मतदान किए, मतदानकेद्र पर बने पहले वोटर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान। पुराना गोरखपुर, स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 223 पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया। इस मतदानकेन्द्र पर पहले वोटर बने सीएम। उन्होंने विकसित भारत के लिए भारी मतदान की अपील की। पहले मतदान, फिर जलपान के मंत्र को मुख्यमंत्री ने साकार किया। गोरखपुर में 2 सीटों गोरखपुर व बांसगांव के लिए मतदान शुरू। EMV स्टार्ट न होने की कई शिकायत। Untrend लोगों की वजह से voter परेशान। गर्मी की वजह से सुबह ही वोट देने की होड़ लगी।

Back to top button