Basti News:तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के विरोध में गरजे शिक्षक
Basti News:तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के विरोध में गरजे शिक्षक
उप्र बस्ती जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के विरोध में और कार्यरत प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व कर्मियों की विभिन्न प्रदेशस्तरीय समस्याओं को लेकर विरोध जताया। सीएम को संबोधित मांगपत्र डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल को सौंपा।
धरने की अध्यक्षता करते हुए जनपदीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के विरोध में यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सेवाएं पुन बहाल नहीं की जातीं। अब 2024 के महाचुनाव तक संघर्षों का दौर जारी रहेगा। धरने को मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष रामकोमल सिंह, उपाध्यक्ष प्रत्यूष सिंह, रामगोपाल यादव, रामेश्वर सिंह, डॉ. विकास भट्ट कामिल, वेदप्रकाश द्विवेदी ने संबोधित कर मांगों पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की। धरने में डॉ. श्रीकांत, हेमंत चौधरी, अरुण सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, दिनेश तिवारी, आनंद सिंह, सुनील पांडेय, नीरज पांडेय, दीपचंद्र मिश्र, अजीत सिंह, सुनील, अरुणेश चौधरी व अन्य मौजूद रहे। धरने का संचालन जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया।