Basti News: संपत्ति को लेकर युवक के साथ की मारपीट एक की मौत

Basti News: संपत्ति को लेकर युवक के साथ की मारपीट एक की मौत

संपत्ति को लेकर युवक के साथ की मारपीट एक की मौत
उप्र बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित जीतीपुर गांव में शुक्रवार की रात संपत्ति विवाद में एक युवक को मार डाला। युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने माता-पिता और भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीतीपुर गांव निवासी रामलखन वर्मा के घर शुक्रवार को चिकन बना था। पूरे परिवार ने एक साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने शराब पी। इसी दौरान जमीन-जायदाद की बात को लेकर परिवारीजन आपस में भिड़ गए। बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। रामलखन वर्मा ने अपने बेटे अमेरिका वर्मा (32) को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। अमेरिका ने भी जवाब दिया तो पिता रामलखन, मां मालती देवी, बड़ा भाई रामगनेश वर्मा, छोटे भाई राजेंद्र व विनोद ने उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। नशे में धुत अपनों की पिटाई से अमेरिका की बेहोश हो गया। उसकी आंखें भी फूट गईं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर अमेरिका को परसरामपुर सीएचसी भेजा जहां से उसे अयोध्या रेफर कर दिया गया। अयोध्या स्थित श्रीराम चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button