BHU में छात्रों ने फूंका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला, कहा बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे

 

वाराणसी। गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के महिला महाविद्यालय के सामने चौराहे पर छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ किए गए अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी कर अमित शाह का पुतला दहन किया एवं तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि “बाबा साहब का नाम लेना आजकल फैशन हो गया। अगर इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता।”
छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने कहा कि ,”बाबा साहब ही हमारे असली भगवान है,उन्होंने देश के दबे,कुचले,दलितों ,पिछड़े,वंचित मजदूर और महिलाओं के लिए संघर्ष करके संविधान के माध्यम से जो हक और अधिकार के साथ साथ सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया है वहीं हमारे लिए स्वर्ग है।
छात्र ईकाई बीएचयू बहुजन के सदस्यों ने पुतला दहन के दौरान बाबा साहब अमर रहे, बाबा साहब का ये अपमान ,नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अमित शाह माफी मांगों के नारे लगाए।

Back to top button