Basti News: 60.58 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास, सल्टौआ क्षेत्र में होंगे विकास कार्य

Basti News: 60.58 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास, सल्टौआ क्षेत्र में होंगे विकास कार्य

उप्र बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने किया। बैठक में विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 25-26 के 15 वें वित्त व राज्य वित्त आयोग तथा मनरेगा से 60.58 करोड़ की कार्य योजना का प्रस्ताव पारित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कहा कि गांवों के विकास के लिए बीडीसी व ग्राम प्रधान एक-दूसरे का सहयोग करके बिना भेदभाव के आगे आएं। विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर दें, जिससे कार्य कराकर शासन की मंशा को पूरा किया जा सके। इससे निरंतर विकास हो सकेगा।

बीडीओ अनिल यादव ने ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए बिंदुवार योजनाओं को बताया। क्रियान्वयन के लिए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से एकमत होकर कार्य करने के लिए अनुरोध किया। सीएम फेलो ने ब्लॉक स्तरीय सूचनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

एडीओ पंचायत विरेंद्र तिवारी ने पंचायत विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि स्वंय सहायता समूह में सभी जन प्रतिनिधि भागीदारी निभाते हुए गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में सहयोग करें। सीडीपीओ देवेंद्र सिंह ने बाल विकास परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. मनीष ने स्वस्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय श्रीवास्तव ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रमुख गीता देवी ने बैठक में आए हुए बीडीसी व ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त दिया। संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अरुणेश पाल ने किया। जिला पंचायत सदस्य अबूबकर, रजनीश चौधरी, मगन शुक्ल, बब्लू पांडेय, महेंद्र त्रिपाठी, विजय चंद्र सिंह, अमित सिंह, श्रीराम पांडेय, रविंद्र चौधरी, बृजभूषण शुक्ल, बृजभूषण यादव, राजमणि, श्रवण मिश्र, लल्लन, धर्मेंद्र, शिव पूजन, दिनेश दूबे व अन्य बीडीसी और प्रधान मौजूद रहे।

Back to top button