आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा में सामूहिक नकल, प्रिंसिपल-शिक्षकों समेत 12 गिरफ्तार

 

आजमगढ़ में चल रही डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल करवाने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्‍त टीमों ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्‍माकर इंटर कॉलेज सेठवल में छापेमारी कर प्रधानाचार्य, लिपिक, चार शिक्षक और दो चपरासी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर 18 लाख 10 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नकल सिंडिकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

18 लाख से अधिक रुपये किए गए बरामद

आजमगढ़ के 26 सेंटरों पर चल रही डीएलएड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चलने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इस पर मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की टीमों ने राजेंद्र स्‍मारक इंटर कॉलेज में छापेमारी कर प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह, सहायक अध्‍यापक अंकुर सिंह, अवनीश यादव, वीरेंद्र मौर्य और रामाकार सिंह, चपरासी विकास मिश्र व दीनदयाल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई और लोगों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस टीम ने चंद्रशेखर राय, संतोष पटेल, संजय राय, नीरज राय, नवीन कुमार को गिरफ्तार किया। परीक्षा केंद्र और पकड़े गए लोगों के ठिकानों से 18 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button