Basti News:बार एसोसिएशन हर्रैया के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Basti News:बार एसोसिएशन हर्रैया के पदाधिकारियों ने ली शपथ

उप्र बस्ती जिले में हरैया तहसील में बार एसोसिएशन हर्रैया के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को तहसील अधिवक्ता सभागार में मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी कृपाशंकर यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के मुख्य अति​थि ग्राम न्यायालय हर्रैया के न्यायाधिकारी अखिल कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी संबंध बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह न्याय प्रणाली की कार्यक्षमता और न्याय की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। बार और बेंच के बीच नियमित संचार और समन्वय होना चाहिए, जिससे मुकदमों की प्रगति में सुधार हो। पीड़ितों को न्याय दिलाना अधिवक्ताओं की पहली प्राथमिकता है, जिससे पीड़ितों को अधिक से अधिक न्याय मिल सके।

एसडीएम विनोद कुमार पांडेय और नायब तहसीलदार सदर शौकत अली व अन्य अतिथियों ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम मिश्र ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने कहा जिस तरह से मुझे जिम्मेदारी मिली है, उसी तरह जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ने के लिये हमेशा तैयार रहूंगा।

चुनाव अधिकारी कृपाशंकर यादव ने बार एसोसिएशन हर्रैया के नव निर्वाचित बार अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री अमरनाथ पांडेय, संतोष कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष सहित अन्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया।
इस मौके पर शुभनंदन पांडेय, महाबीर प्रसाद द्विवेदी, भागवत प्रसाद मिश्र, काली प्रसाद शुक्ल, महिनाथ तिवारी, माधव प्रसाद तिवारी, विनोद मिश्र, अरूण तिवारी, बाल कृष्ण पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button