नोएडा पुलिस ने आठ अवैध बांग्लादेशी किए गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 08 प्रवासी बांग्लादेशी किये गये गिरफ्तार, कब्जे से जाली दस्तावेज बरामद किये

आज दिनांक 13.02.2025 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 08 प्रवासी बांग्लादेशी 1. मौ0 फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी पुत्र मौ0 सफीकुल इस्लाम 2. रिहान पुत्र मौ0 रबू 3. मौ0 मौमीन पुत्र मौ० मुकबूल 4. मौ0 कामरूल पुत्र मौ0 जमाल 5. मौं0 क्य्यूम उर्फ रिपोन पुत्र मौ0 फज्जुल हुसैन 6. रविउल इस्लाम पुत्र मौ0 मजीवुर रहमान 7. राशिल पुत्र मौ0 फजलूहक 8. सोहेल राणा पुत्र मौ0 सुलेमान अली को पिलर नं0 82 सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 06 फर्जी आधार कार्ड व एक फर्जी पैन कार्ड बरामद।

*अभियुक्तों का विवरणः*
1. मौ0 फखरु‌द्दीन उर्फ रोनी पुत्र मौ0 सफीकुल इस्लाम निवासी ग्राम मराध्यार पौ मनतरातुली हाट जिला ठाकुर गांव बांग्लादेश उम्र-20 वर्ष
2. रिहान पुत्र मौ0 रबू निवासी ग्राम गेरुआडांगी पो. मुन्ना टोली हाट जिला ठाकुर गांव बाग्लादेश उम्र करीब 22 वर्ष
3. मौ0 मौमीन पुत्र मौ० मुकबूल निकासी ग्राम बेलाजन डाक बेलाजन जिला ठाकुरगांव बांग्लादेश उम्र करीब 23 वर्ष
4. मौ0 कामरूल पुत्र मौ0 जमाल निवासी ग्राम माराधार जिला ठाकुरगाँव बांग्लादेश उम्र करीब 18 वर्ष
5. मौं0 क्य्यूम उर्फ रिपोन पुत्र मौ0 फज्जुल हुसैन निवासी ग्राम गेरूआ डागी जिला ठाकुरगाँव बांग्लादेश उम्र करीब 24 वर्ष
6. रविउल इस्लाम पुत्र मौ0 मजीवुर रहमान निवासी ग्राम उतर सोनावती जिला ठाकुरगाँव बांग्लादेश उम्र करीब 24 वर्ष
7. राशिल पुत्र मौ0 फजलूहक निवासी माराधार जिला ठाकुरगाँव बांग्लादेश उम्र करीब 19 वर्ष
8. सोहेल राणा पुत्र मौ0 सुलेमान अली निवासी गेरूआ डांगी जिला ठाकुरगाँव बांग्लादेश उम्र करीब 20 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 82/25 धारा 336(3)/340(2) बीएनएस व 14(ए) विदेशी एक्ट थाना सैक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।

*बरामदगी का विवरण*
06 फर्जी आधार कार्ड व एक फर्जी पैन कार्ड

Back to top button