रेत कलाकृति को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हूजूम,हर कोई पीएम को करना चाहता था खुश

अशोक झा, भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 फरवरी) बिहार के भागलपुर पहुंचे। इसको लेकर जिले के लोगों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। शहर में कहीं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया गया तो कहीं मैराथन का आयोजन किया गया।यही नहीं कई महिलाएं तो अपने हाथों में मेहंदी लगाकर पीएम मोदी के भागलपुर आने का इंतजार करती नजर आ रही थी। इसी बीच दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन अंग जन गण, अंगिका सभा फाउंडेशन और अंग मदद फाउंडेशन की पहल पर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने इस खास मौके पर भागलपुर के नाथनगर स्थित कर्ण गढ़ में 50 टन रेत का उपयोग करते हुए पीएम मोदी के अभिनंदन में 20 फीट ऊंची कलाकृति बनाई है। इसे बनाने में मधुरेंद्र कुमार को 12 घंटे का समय लगा। इस जटिल रेत कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत और भागलपुर में आपका स्वागत है का संदेश अंकित है।
रेत कलाकृति को देखने के लिए उमड़ा लोगों का हूजूम
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने पीएम मोदी की जो कलाकृति बनाई है उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।कई लोग अपने मोबाइल से इस कलाकृति की फोटो और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी की रेत वाली कलाकृति की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
कलाकृति की सराहना… लोग दे रहे मधुरेंद्र कुमार को बधाई
यह कलाकृति अंग प्रदेश के दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. इस मौके पर उपस्थित राजनीतिज्ञ हस्तियों, शिक्षाविदों व प्रबुद्ध लोगों में प्रमोद सिन्हा, रतन मंडल, आशीष कुमार, संजय यादव, सुधीर मंडल, प्रसून लतांत, वंदना झा, परमानंद, लखन खटीक, पप्पू और पुरुषोत्तम व अन्य ने मधुरेंद्र कुमार की कलाकृति की सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी है।