गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह होंगे

नोएडा।
कासना स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) के नए कुलपति प्रतिष्ठित कैंसर वैज्ञानिक प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह होंगे। इसके लिए संस्थान के कुलाधिपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओर से उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किए है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। पूर्व कुलपति प्रोफेसर आरके सिन्हा के तबादले के बाद 27 जनवरी से खाली पड़े पद को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि संभाल रहे थे।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज में प्रोफेसर के रूप में प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह कार्यरत हैं। प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह के शोध स्टेम सेल, ऑर्गेनॉइड, डीएनए रिपेयर मैकेनिज्म और माइक्रोग्रैविटी के रेडियोबायोलॉजी जैसे प्रभाव विषयों पर केंद्रित है। कैंसर की प्रगति और उपचार पर उनके व्यापक अनुसंधान के चलते उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उनके 100 से अधिक शोध पत्र नेचर, ऑक्सफोर्ड एकेडमी, हॉवर्ड कैटलिस्ट और अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च नामी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे कोलोराडो यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता और सहायक प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनके नेतृत्व से जीबीयू शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में नए आयाम तक पहुंचेगा। उनकी नियुक्ति संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

Back to top button