महाकुंभ में भगदड़ का कारण सिर्फ पता करेगी जांच कमेटी

प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में हुई मौत एवं सम्पत्ति हानि को भी आयोग द्वारा की जा रही जांच में शामिल कर हाईकोर्ट को आज जानकारी दी। इस घटना को लेकर दाखिल जनहित याचिका में कहा गया था कि सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को सीमित जांच करने को कहा गया है। उसमें जन-धन हानि को शामिल नहीं किया गया है। केवल घटना कैसे घटी और भविष्य में ऐसी घटना न घटे इस पर रिपोर्ट देना था।