प्रयागराज के वैभव श्रीवास्तव ने UGC NET में 99.98 परसेंटाइल पाकर टॉपर्स में बनाई जगह

प्रयागराज के वैभव श्रीवास्तव ने UGC NET में 99.98 परसेंटाइल पाकर टॉपर्स में बनाई जगह*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक रूप से UGC-NET दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UGC NET दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
प्रयागराज के वैभव श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में 99.9829 पर्सेंटाइल और 234/300 अंक प्राप्त कर Junior Research Fellowship (JRF) के लिए क्वालिफाई किया है। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें परीक्षा के शीर्ष स्कोररों में शामिल कर दिया है।
NTA के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार:
UGC NET दिसंबर 2024 सत्र के लिए 8,49,166 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6,49,490 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
JRF के लिए कुल 5,158 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है।
वैभव श्रीवास्तव दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और प्रयागराज निवासी हैं। उनकी मां श्रीमती मुक्ता श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं और पिता वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता हैं। उनकी सफलता से परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
वैभव का मानना है कि सही रणनीति और निरंतर मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि कई अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है।

Back to top button