पूर्वोत्तर रेलवे के कुश्ती खिलाड़ी आशु ने क्रोएशिया में आयोजित फर्स्ट विश्व रैंकिंग सीरीज 2022-23 में 67 किग्रा. भार वर्ग ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीता
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष योगेश मोहन एवं महासचिव पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के विशेष प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी निरन्तर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के कुश्ती खिलाड़ी आशु ने क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में आयोजित फर्स्ट विश्व रैंकिंग सीरीज 2022-23 में 67 किग्रा. भार वर्ग ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया।
इससे पूर्व, आशु ने सीनियर एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के साथ ही सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप एवं सीनियर विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य है कि विगत कुछ दिनों पूर्व आशु का चयन पूर्वोत्तर रेलवे में टैलेंट कोटे में लिपिक के पद पर हुआ है।
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्री योगेश मोहन, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच श्री चन्द्र विजय सिंह ने आशु की इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।