लिटिल फ्लावर्स स्कूल में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
लिटिल फ्लावर्स स्कूल में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती
उप्र बस्ती जिले में लिटिल फ्लावर्स स्कूल में सोमवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंहजी ने राष्ट्रध्वज फहराकर किया। माँ सरस्वती, महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्कूल के बच्चों ने ‘सरस्वती वंदना’ की मनोहारी प्रस्तुति की गई। और छोटे-छोटे बच्चे गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के लोकप्रिय गीत दे दी हमें आजादी बिना खडग, बिना ढाल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रबंधक ने कहा कि गांधी जी के बताएं सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कारों को हमें आत्मसात करना चाहिए। शुचिता, सादगी और कर्तव्य निष्ठा के आदर्श प्रतिमान ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री जी के लिए उन्होंने कहा की उनके सादगी पूर्ण जीवन शैली को हमें अपनाना चाहिए। निदेशिका अपर्णा सिंह ने आये हुए सभी अतिथियो का आभार ज्ञायपित किया। इस मौके पर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।