गाजियाबाद में गैस सिलेंडर लदा ई रिक्शा बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटा, मासूम बच्ची की मौत बहन घायल
गाजियाबाद जिले में शनिवार की सुबह एक गैस सिलेंडर से भरी ट्राली पलट जाने से एक बच्ची की मौत हो गई।। यह हादसा तब हुआ जब लापरवाही से चल रहा सिलिंडर से लदा ई-रिक्शा बाइक को टक्कर मारने के बाद पलट गया। उसके नीचे दबी 6 साल की बच्ची की मौत। 3 साल की उसकी बहन भी घायल। परिवार का आरोप रिक्शा पर नहीं था नंबर। यह घटना पक्की मोरी, घंटाघर कोतवाली की है।