काशी में रविंद्र जैन जी की स्मृति शेष में “एक शाम रविन्द्र जी के नाम” का आयोजन

वाराणसी। काशी रस के रूप में काशिकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप को सामान्यजन से अवगत कराने एवं स्थापित कलाकारों के साथ-साथ उदीयमान कलाकारों को सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर वाराणसी अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को सुबह-ए-बनारस के सचिव एवं संस्थापक आदरणीय डॉ.रत्नेश वर्मा जी के सहयोग से सुबह- ए बनारस के मंच पर साकार किया जा रहा है।
श्री दिगंबर जैन महासमिति, वाराणसी संभाग एवं सार्वभौमिक प्राच्य विद्या संस्था, भोगावीर, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में पद्मश्री रविंद्र जैन जी की स्मृति शेष में “एक शाम रविन्द्र जी के नाम” का आयोजन किया गया।
भारतीय सभ्यता व संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीपप्रज्ज्वलन से आरंभ किया गया। जिसमें
मुख्य अतिथि श्री अशोक मुथा जैन, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी विशिष्ट अतिथि श्री मणीन्द्र जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष,श्री दिगंबर जैन महासमिति, विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण जैन लोनी, श्री राजीव जैन एवं श्री अनिल जैन, प्रो. रीता सिंह ,डॉ आनंद जैन, डॉ राजा पाठक, सुबह – ए – बनारस से सुनील शुक्ला, श्याम केशरी, उद्भव केशरी, अजय गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, घनश्याम मिश्रा, अजीत मिश्रा, विष्णु यादव आदि उपस्थित थे। अतिथियों का सम्मान आयोजित संस्था के द्वारा किया गया। देश के नामचीन कलाकारों ने अदभुत प्रस्तुतियां
प्रस्तुत कर दर्शकों के हृदय को मंत्रमुग्ध करने का सराहनीय प्रयास किया । प्रो कमलेश कुमार जैन को उच्च स्तरीय शोध कार्य हेतु मंच पर माल्यार्पण, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही डॉ आनंद आनन्द कुमार जैन, डॉ अनामिका, डॉ मनीष को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आनंद जैन ने पद्मश्री रविंद्र जैन जी के जैन दर्शन के क्षेत्र के अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला और उनके जीवन झलकी का दिग्दर्शन कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन पं. अंशुमान महाराज ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा केसरी ने किया।

Back to top button