डाकघर से अब बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर पहुँचेगा, कैसे पढ़े यह खबर
वाराणसी। डाकघर से अब बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा उन भक्तों के लिए दी गई है जो दर्शन के लिए वाराणसी तक नहीं जा पा रहे हैं। इसके लिए उनको ई-मनी ऑर्डर या ई-पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। ऑर्डर होते ही प्रसाद झांसी के निकटतम डाकघर या घर पहुंचा दिया जाएगा।
सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद अपने घर मंगाने के लिए डाक विभाग मदद करेगा। इसके लिए आपको स्पीड पोस्ट सेवा का इस्तेमाल करना होगा। सुविधा के लिए झांसी डाकघर में काउंटर बनाया गया है। जहां जाकर आप 251 रुपये का इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (ई-मनी ऑर्डर) प्रवर डाक अधीक्षक डाकघर वाराणसी (पूर्वी) मंडल – 221001 के नाम भेजेंगे। इसके बाद आपका प्रसाद घर पहुंच जाएगा। उपभोक्ता घर बैठे या डाकघर में आकर प्रसाद बुक कर सकते हैं, इसके बाद संदेश के जरिए सारी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध करा दी जाएगी।