चोरों ने रोशनदान तोड़कर घर में घुसकर नगदी सहित कीमती सामान की चोरी

कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित प्रतिष्ठान मे चोरी की घटना से व्यापारियो में पुलिस के लचर कार्यशैली से आक्रोश 

गोण्डा। जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां कस्बे में बेखौफ चोरों ने वैष्णवी इन्टर प्राइजेज प्रतिष्ठान में बीती रात पीछे के रास्ते रोशनदान तोड़कर दुकान में घुसकर महत्वपूर्ण सामानों की चोरी को अंजाम दिया गया। इससे पुलिस गस्त की पोल खुल रही है। इसके पहले भी चोर कई घरो को एक-एक कर निशाना बना चुके हैं,लेकिन हर बार चोरी में पुलिस के हाथ चोरों तक पहुंचने में नाकाम ही साबित हुए हैं।
छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवां कस्बे के अन्तर्गत गौराचौकी- मसकनवां मार्ग पर स्थित वैष्णवी इन्टर प्राइजेज प्रतिष्ठान पर शनिवार सुबह दुकान में किसी सामान को लेने आये व्यक्ति ने प्रतिष्ठान का शटर खोलकर अन्दर प्रवेश किया तो देखा प्रतिष्ठान के अन्दर के तीन दरवाजे टूटे हुए थे,दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था। तत्काल उसने प्रतिष्ठान के मालिक बद्री गुप्ता को सूचना दी। घटना की सूचना पाते ही वह मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान के पीछे लगे रोशन दान को तोड़कर उसके रास्ते घुसे चोरों ने दुकान के अन्दर लगे तीन दरवाजे तोड़कर मुख्य स्थान पर पहुंचकर दुकान में रखे टिल्लू पम्प मोटर, चेक वाल, सिंक व नगदी सहित तमाम समान गायब थे। तत्काल डायल 112 को सूचना दी मौके पर डायल 112 व मसकनवां चौकी पर तैनात दीवान पहुंचकर प्रतिष्ठान की जांच कर रहे थे। इस बीच चौकी प्रभारी मसकनवां तेज नारायण गुप्ता ने भी पहुंचकर बारीकी से जिस रास्ते से चोर प्रवेश किये थे देखकर जांच पड़ताल की है।
प्रतिष्ठान के मालिक बद्री प्रसाद गुप्ता ने थाना प्रभारी छपिया उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय को लिखित तहरीर अज्ञात चोरो के विरुद्ध देकर घटना 25/26 अक्टूबर 24 की मध्य रात्रि की बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर प्राप्त हुई है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

मसकनवां कस्बे मे बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों के अन्दर पुलिस के ढीले-ढाले रवैये से आक्रोश है। इसके पहले भी कई चोरियां हुई हैं जिसमें एक आध की रिपोर्ट दर्ज तो हो गई लेकिन किसी चोरी का पर्दाफाश अब तक नही हो पाया है। कस्बे मे नशेडियों, जुआरियों की भरमार है। खुलेआम नशे का व्यापार बिना रोक टोक जारी है जो चोरी की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है।

Back to top button