यूपी के हज यात्रियों की करेंसी अब लखनऊ में चेंज करेगी सरकार
लखनऊ। हज यात्रियों के यात्रा शुरू होने से पहले सोमवार को विभाग की बैठक हुई। बैठक में कई जगह से आवेदन बढ़ाए जाने की भी मांग आ रही थी। और हज यात्री जब अरब जाते है तो उन्हे करेंसी चेंज करने में भी दिक्कत आती थी अब वो भी हम लोग दूर करेंगे और करेंसी अब लखनऊ में ही चेंज हो जायेगी जिससे की यात्रियों को कोई समस्या न हो।वही हज यात्रियों को कोविड की वैक्सीन के लिए भी सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है।
अगले सत्र से मदरसों के समय सीमा में किया जाएगा बदलाव।
मदरसों के समय में भी अब परिवर्तन किया गया था जो 9 बजे से 3 बजे तक था उसको 8 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा जिसका शाशनादेश भी लागू किया जाएगा।
*सीमावर्ती इलाकों में स्थित मदरसों की फिर से होगी जांच इस बार जांच कमेटी में पुलिस भी होगी हिस्सेदार*
मदरसों की सर्वे पूरी होगी है लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर स्थित मदरसों की जांच अब और भी गहनता से की जायेगी जिसमे पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में स्थित मदरसों की जब जांच कराई गई और उनके फंड का पता लगाया गया तो ज्यादातर मदरसों ने यह कहा कि जकार्ता से उन्हें मिलता है लेकिन स्थिति कुछ अलग थी वहां पर इस तरह के लोग नहीं थे जो चंदा या जकार्ता दे सके इसीलिए उनके फंड की जांच अब नए सिरे से कराई जाएगी और इस बार पुलिस को भी इस पूरी जांच में इंवॉल्व किया जाएगा। *अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी बताया कि जिन भी मदरसों में गैरकानूनी गतिविधियां होंगी जो कि देश के लिए या बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो बंद भी किया जाएगा।