फरीदाबाद: रेल मंत्रालय में सचिव योगेश पाराशर की सड़क दुर्घटना में मौत
फरीदाबाद: रेल मंत्रालय में सचिव योगेश पाराशर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह मथुरा से दिल्ली आते समय उनकी कार हुई हादसे का शिकार हो गए। योगेश की पत्नी का भाई चला रहा था कार, झपकी लगने से हुआ हादसा।
मथुरा शादी में गए थे सचिव, उनकी पत्नी और साला।
सचिव की पत्नी और साले की हालत गंभीर, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज। दिल्ली-मथुरा हाईवे पर जाजरू मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर ट्रक के पीछे घुसी कार।