बस्ती स्टेडियम सहित 15 स्थानो पर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ
बस्ती स्टेडियम सहित 15 स्थानो पर शुरू हुआ सांसद खेल महाकुंभ
उप्र बस्ती जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से करोड़ रुपए दिए जा रहे है। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय की सुविधा देने के साथ ही उन्हें नौकरी भी दी जा रही है। और खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा बस्ती में व्यापक स्तर पर सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करना प्रशंसा के योग्य है।यह बातें प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। वह शनिवार को हर्रैया और कप्तानगंज ब्लॉक में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ कर रहे थे। कुदरहा और बहादुरपुर ब्लॉक में उद्घाटन करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि खेलकूद से बच्चे स्वस्थ रहते हैं एवं उनका मानसिक विकास भी होता रहता है। शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और विक्रमजोत में सांसद हरीश द्विवेदी व हर्रैया विधायक अजय सिंह ने उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि खेल के जरिए युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। 16 दिसम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब दो लाख खिलाड़ी भाग लेंगे।इसी क्रम में परसरामपुर, दुबौलिया व गौर ब्लॉक में प्रतियोगिता का आरंभ सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, रुधौली में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, बनकटी में खलीलाबाद के विधायक अंकुरराज तिवारी ने किया। सदर ब्लॉक में खेल महाकुंभ का शुभारंभ कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया। साऊंघाट ब्लॉक में डीएम प्रियंका निरंजन ने राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर, सल्टौआ में एसपी आशीष श्रीवास्तव और रामनगर ब्लॉक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने उद्घाटन किया।उद्घाटन कार्यक्रम में रहे मौजूदबीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार, जगदीश शुक्ला, केडी चौधरी, अमृत कुमार वर्मा, विनीत तिवारी, अभिनव उपाध्याय, भावेष पांडेय, राजेश पाल चौधरी, वरुण पांडे, आलोक पांडे, राकेश शर्मा, विवेकानंद मिश्रा, वरुण सिंह, भानु सिंह, घनश्याम शुक्ला, सुनील सिंह, आनंद सिंह, सुखराम गौर, श्रुति अग्रहरि, आदित्य श्रीवास्तव, शिवआज्ञा मौर्य, दुष्यंत विक्रम सिंह, अनूप शुक्ला, विद्यामणि सिंह, मनोज ठाकुर, प्रमोद पांडेय, बीईओ धीरेंद्र त्रिपाठी आदि शामिल रहे।