बिहार में चोरी का वाहन बेचने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार चोरी की बोलेरो बरामद
बिहार में चोरी का वाहन बेचने वाले अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,पांच गिरफ्तार चोरी की बोलेरो बरामद

उप्र बस्ती जिले में एसओजी टीम की मदद से नगर थाने की पुलिस ने चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें चोरी की बोलेरो खरीदने का आरोपी भी शामिल है। उनकी निशानदेही पर नगर थानाक्षेत्र के खड़ौआ जाट से चोरी करके बिहार में बेची गई बोलेरो बरामद कर लिया। एक अन्य कार भी बरामद की गई है, जो चोरी की बताई जा रही है। पकड़े गए चारो आरोपी उसी कार से घटना को अंजाम देते थे।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नगर थानाक्षेत्र के पोखरनी निवासी राम ख्याल की बोलेरो 17 अप्रैल की रात खड़ौआ जाट गांव के उनके मित्र भीमशंकर के दरवाजे के सामने से चोरी हो गई थी। इस संबंध में नगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस खोजबीन कर रही थी। एसओ जनार्दन प्रसाद और एसओजी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ बुधवार रात बेलाड़ी चौराहे के फ्लाईओवर के पास उत्तरी सर्विसलेन पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी फुटहिया की तरफ से एक संदिग्ध कार पहुंची। रोकने का इशारा करने पर उसका चालक कार लेकर रमवापुर मोड़ की तरफ भागा। टीम ने घेरकर कार को रोक लिया तो उसमें सवार चार लोग उतरकर भागने लगे मगर पुलिस टीम ने चारों को पकड़ लिया। जिनमें प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी सहोदर निवासी मो. कलीमुद्दीन उर्फ सोनू, जाबिर अली, चांद बाबू निवासी करोदिया थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर और शुभम गोंड निवासी चिवदिला कोट रंजीतपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, एसआई अनस अख्तर, गजेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल अंशुल यादव, ईशांत कुमार, कांस्टेबल संजीव पांडेय, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, एसओजी के हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, करमचन्द्र व साजिद जमाल शामिल रहे।