डीजे बंद होने पर बरातियों ने संचालक को पीटा

डीजे बंद होने पर बरातियों ने संचालक को पीटा

उप्र बस्ती सोनहा थानाक्षेत्र के जसोवर गांव में बुधवार की रात द्वारपूजा के दौरान डीजे अचानक बंद करने पर नाराज बरातियों ने डीजे संचालक को पीटकर उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहे डीजे संचालक की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई।
बतादे दुबौलिया थानाक्षेत्र के बंजरिया सूबी (कटरिया) गांव निवासी त्रिपुरारी चौहान के घर से सोनहा थानाक्षेत्र के जसोवर गांव में चंद्रप्रकाश के घर बरात आई थी। बृहस्पतिवार को बरात में डीजे लेकर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गौरा निवासी शिवा, गोविंद राजभर, आदित्य चौधरी व पिकअप चालक पंकज आए थे। द्वारपूजा में डीजे बंद हो गया और नशे में धुत बरातियों ने दोबारा डीजे बजाने को लेकर डीजे संचालक को पीटने लगे। किसी तरह बरातियों ने मामला शांत कराकर डीजेवाले को वापस भेज दिया। कुछ उग्र बरातियों ने कंथुई गांव के पास दुबारा डीजे वाली गाड़ी को रोककर मारपीट व तोड़फोड़ की। हमले में घायल गोविंद राजभर (20) निवासी बढ़या थाना वाल्टरगंज व आदित्य चौधरी (19) निवासी महुआ मिश्र थाना कप्तानगंज को पीएचसी सल्टौआ लाया गया। वहां दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डीजे चालक शिवा ने वाल्टरगंज थाने पर बरातियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामफल चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button